शनिवार, 31 अक्टूबर 2020

स्व इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि आज , 31 अक्टूबर 1984 को हुई थी इंदिरा जी की हत्या

 ग्वालियर टाइम्स , 31 अक्टूबर, आज भारत की पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी के प्रधानमंत्री रहते हुये , 31 अक्टूबर 1984 को प्रात:  हत्या कर दी गई थी , इंदिरा जी स्नान करके दूरदर्शन के एक साक्षात्कार के लिये , प्रधानमंत्री निवास में ही एक बाह्य कक्ष की ओर जा रही थीं तभी सतवंत सिंह और बेअंत सिंह नामक प्रधानमंत्री के निजी  पुलिस सुरक्षा गार्डों द्वारा उनकी अंधाधुंध गोलियां बरसा कर हत्या कर दी थी ।  आज इंदिरा जी की पुण्यतिथि है  । 

कोई टिप्पणी नहीं :