1 नवम्बर तक सभी मतदान केन्द्रों पर आवश्यक सुविधायें मुहैया करायें विधानसभा उपनिर्वाचन 2020 के लिये मतदान 3 नवम्बर को होना है। मतदान संपन्न
कराने के लिये मतदान दल 2 नवम्बर को अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर दोपहर
तक पहुंच जायेंगे। मतदान केन्द्रों पर विद्युत, पेयजल, रैम्प, टेन्ट,
व्हीलचेयर, पैट्रॉमैक्स, फर्नीचर, फर्स, गद्दे, कबंल आदि की व्यवस्थायें
सुनिश्चित कर अधिकारी 1 नवम्बर को अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों के मतदान
केन्द्रों की सूची बनाकर प्रमाणपत्र पहुंचाये। यह निर्देश जिला पंचायत के
मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तरूण भटनागर ने मंगलवार को नवीन जिला पंचायत
भवन में नगरीय निकाय एवं जनपद सीईओ को दिये। इस अवसर पर आयुक्त नगर निगम
श्री अमरसत्य गुप्ता, शिक्षा, पीडब्ल्यूडी, समस्त जनपद सीईओ एवं नगरीय
निकायो के सीएमओ उपस्थित थे।
जिला सीईओ श्री तरूण भटनागर ने कहा कि
सभी अधिकारी अपने-अपने दायित्वों को प्राथमिकता के साथ 1 नवंबर तक मतदान
केन्द्र पर आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कई मतदान
केन्द्र ऐसे है जहां अभी भी विद्युत व्यवस्था करना शेष है। उन मतदान
केन्द्रों पर आसपास से वायरिंग कराकर विद्युत पहुंचाये। इसके अलावा लाइट
जाने पर पैट्रॉमैक्स का प्रबंध रहे। मतदान केन्द्रों पर पॉलिंग पार्टियों
के पहुँचने से पूर्व आवश्यक व्यवस्था पूर्ण कर ली जाये।
पानी का प्रबंध
जिला सीईओ श्री भटनागर ने कहा कि मतदान केन्द्रों पर पॉलिंग पार्टियों के
लिये पीने एवं नहाने के लिये पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध रहे। इसके
लिये मटके तथा हेण्डपम्प न होने पर टेंकरों का प्रबंध करें।
रैम्प/व्हीलचेयर
जिला सीईओ ने कहा कि कई मतदान केन्द्र ऐसे थे, जिन पर रैम्प बने हुये है,
किन्तु वे रैम्प मानक के अनुसार नहीं है। दिव्यांग की व्हीलचेयर पहुंचने
में असुविधा न हो। उसे दुरूस्त करायें। उन्होंने कहा कि जिन मतदान
केन्द्रों के अन्तर्गत दिव्यांग या 80 वर्ष से अधिक मतदाता है। उन्हें
मतदान कराने के लिये उस मतदान केन्द्र पर व्हीलचेयर उपलब्ध रहे।
टेन्ट
जिला सीईओ ने नगरीय निकाय एवं जनपद सीईओ को निर्देश दिये कि मतदान
केन्द्रों पर टेन्ट, बैठने के लिये कुर्सियों की संख्या 8 से 10 उपलब्ध
रहे। जिससे धूप से बचने के लिये सहायक मतदान केन्द्र पर 8 से 10 या बड़े
मतदान केन्द्र पर 16 से 20 का टेन्ट लगवायें एवं आवश्यक गद्दे, कंबल का
प्रबंध करें।
मतदान दलों के लिये भोजन का प्रबंध
जिला सीईओ ने निर्देश दिये कि मतदान दल 2 नवम्बर को दोपहर बाद मतदान
केन्द्रों पर पहुंच जायेंगे। उनके लिये रात्रि का भोजन, 3 नवम्बर को सुबह
का नाश्ता, दोपहर का भोजन और सायं मतदान समाप्ति के पहले चाय, बिस्कुट का
प्रबंध करें। इसके लिये स्व-सहायता समूह या ग्राम पंचायत के सचिव, जीआरएस
व्यवस्थायें करें।
प्रत्येक मतदान केन्द्र पर गोले बनाये
जिला सीईओ श्री तरूण भटनागर ने कहा कि कोविड को ध्यान में रखते हुये सोशल
डिस्टेसिंग का पालन किया जाना है। इसके लिये प्रत्येक मतदान केन्द्र पर
चूना या पैन्ट से गोले बनाये जायें। इसके साथ ही प्रत्येक मतदान केन्द्र पर
एक स्वच्छता कर्मी रहेगा, जो आने वाले मतदाताओं की थर्मल स्क्रीनिंग
करेगा। इसलिये उसके बैठने का प्रबंध मतदान केन्द्र के बार छाया में कुर्सी
टेबल लगाकर किया जावे।
प्रत्येक मतदान केन्द्र पर वैटिंग कक्ष रहेगा
कोविड को ध्यान में रखते हुये प्रत्येक मतदान केन्द्र पर टेंन्ट एवं
कुर्सियों का प्रबंध किया जाये। कई मतदाताओं का किन्हीं कारण बस तापमान
अधिक आता है तो उन्हें कुछ समय के लिये वैटिंग कक्ष में बिठाने की सुविधा
मिलनी चाहिये। कुछ समय बाद उसका तापमान कम हो सके और वह मतदान कर सकेगा।
मतदान केन्द्र पर झूला घर रहेगा
कई महिला मतदाता मतदान करने के लिये आयेंगी, जिनके पास बहुत छोटी उम्र के
बच्चे भी साथ में आ सकते है, उन बच्चों के लिये खेलने के लिये खिलौने एवं
झूला घर का प्रबंध किया जाये। जिससे आवश्यकतानुसार बच्चे खेल सकें और उनके
मातायें अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें