विधानसभा उपनिर्वाचन 2020 के लिये मतदान दलों का प्रशिक्षण का कार्य
शा.उ.उ.मा.वि. क्रमांक-1 में 24 से 29 अक्टूबर 2020 तक संचालित है।
प्रशिक्षण के उपरान्त 1885 कर्मचारियों को डाक मतपत्र के द्वारा विधानसभा
वार मतदान करने की सुविधा मुहैया कराई गई है। जिसके प्रभारी जिला
शिक्षाधिकारी श्री सुभाष शर्मा है।
जिला शिक्षाधिकारी द्वारा बताया
गया कि 24, 25, 26 अक्टूबर 2020 तक प्रशिक्षण में आने वाले कर्मचारियों
द्वारा 1885 लोंगो ने डाक मतपत्र लेकर मतदान किया है। जिसमें 04 जौरा
विधानसभा क्षेत्र में 509, सुमावली विधानसभा क्षेत्र में 246, मुरैना में
505, दिमनी में 279 और अंबाह विधानसभा क्षेत्र में 346 कर्मचारियों ने अभी
तक डाक मतपत्र से मतदान किया है।
नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की आज अंतिम तारीख आज 17 उम्मीदावरों ने नाम
निर्देशन पत्र दाखिल किये
-
संजय गुप्ता मांडिल, ब्यूरो मुरैना/
नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के पांचवे दिन यानी 15 अक्टूबर को 17
उम्मीदवारों द्वारा अपनी नाम जद्दगी का पर्चा दाखिल क...
4 वर्ष पहले
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें