सोमवार, 26 अक्टूबर 2020

बीएलओ का कार्य ठीक से न करने पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती राठौर की सेवा समाप्त

 विधानसभा उप निर्वाचन 2020 के लिये मुरैना विधानसभा क्षेत्र में मतदान केन्द्र क्रमांक 4 पर बीएलओ के रूप में आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक 21 की श्रीमती प्रसून राठौर को नियुक्त किया गया था। किन्तु बीएलओ द्वारा 23 अक्टूबर तक चुनाव संबंधी कार्य में कोई सामग्री प्राप्त नहीं की। जिसमें निर्वाचन कार्य से संबंधित मतदाता पर्ची, मतदाता रजिस्टर आदि सामग्री प्राप्त करनी थी। परियोजना अधिकारी द्वारा 24 अक्टूबर को आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती राठौर से दूरभाष पर चर्चा की, कि चुनाव जैसे कार्य में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने सामग्री को प्राप्त नहीं किया है। जिस पर श्रीमती राठौर द्वारा कोई संतोषजनक जबाव नहीं दिया। इस आरोप में श्रीमती राठौर को दोषी मानते हुये आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को सेवा से प्रथक किया जाता है। यह निर्देश एसडीएम मुरैना एवं रिटर्निंग ऑफीसर श्री आरएस बाकना ने दिये है।

कोई टिप्पणी नहीं :