बुधवार, 4 नवंबर 2009

आंगनबाडी कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का समापन (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

आंगनबाडी कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का समापन

मुरैना- बानमोर- पंवाया रोड़ स्थित आगनवाड़ी प्रशिक्षण केन्द्र पर चल रहे सात  दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का महिला परियोजना अधिकारी डी.एन. चतुर्वेदी द्वारा समापन कर केन्द्र पर आई करीव 48 महिलाओं को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरण किए गऐ।

एक विदाई समारोह के दौरान कार्यक्रम का संचालन दीपा गुप्ता द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ

 अतिथि महिला परियोजना अधिकारी डी.एन.चतुर्वेदी द्वारा मॉ सरस्वती का माल्यापर्ण कर किया गयाा इस अवसर पर आगन वाड़ी प्रशिक्षण केन्द्र के  संचालक योगेश माथुर द्वारा अतिथि का फुलमालाओं से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में कमला कुशवाह द्वारा सफाई के बारे में एक कविता प्रस्तुत की गई। तथाअनीता जाटव द्वारा डी.पी.टी टीकाकरण के ऊपर गिनती पहड़ा सुनाया गया। रामवेटी द्वारारंगों के बारे में कविता के माध्यम से जानकारी दी गई। अन्त में सभी 48 महिलाओं को चतुर्वेदी द्वारा प्रमाण पत्र वितरण किऐ गए। कार्यक्रम में पैसा लगे न धेला आगंनवाडी मेला नामक कविता की सभी ने प्रशंसा की कार्यक्रम को जिला कार्यक्रम अधिकारी डी.के. सिद्धार्थ के निर्देशानुसार सम्पन्न किया गया।   

 

कोई टिप्पणी नहीं :