बुधवार, 4 नवंबर 2009

बीपीएल का 21 बोरी गेहू जप्त (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

बीपीएल  का 21 बोरी गेहू जप्त 

मुरैना पहाडगड ..पुलिस ने आज एक टा्रली में ीार कर शासकीय गेंहू को कालाबाजारी के लेजाते हुए पकडाञ बताया जाता है कि उक्त  बीपीएल योजना के 21 बोरी गेहू बगैर नम्बर के टैक्ट्रर ट्रोली से ले जाये जा रहे थे थाना प्रभारी  बी्एस यादव ने बताया के उक्त गेंहू एक सोसायटी से लाया गया था जिसकी  चक्की भी है। बताया जात है कि सोसायटी वाले के पास 150 कार्ड फर्जी राशन कार्ड हैं कार्ड है जिनके द्वारा शासकीय गेंहू की कालावाजारी की जाती है। पुलिस प्रकरण में आगे बिबेचना कर रही है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :