मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से 82 हजार रूपये की सहायता
मुरैना 3 नवम्बर 09/ कलेक्टर श्री एम.के. अग्रवाल ने मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से 19 व्यक्तियों को उपचार हेतु 82 हजार रूपये का सहायता अनुदान स्वीकृत किया है ।
केशव कॉलोनी के श्री सीताराम गुप्ता को उपचार हेतु 10 हजार रूपये की सहायता मंजूर की गई थी । इसी प्रकार कटरा बाजारा सबलगढ़ के हरी सोनी, थरा अम्बाह की श्रीमती मीना देवी, गांधी कालोनी मुरैना के श्री हंसराज पसरीचा, चिन्नोनी करेरा जौरा के श्री द्वारिका प्रसाद त्यागी, सिवलाल का पुरा के अमर सिंह, अम्बाह की श्रीमती शकीला बानो, चापक पोरसा के श्री राजपाल सिंह तोमर, उतमपुरा मुरैना की श्रीमती प्रेमावाई और विचोली का पुरा के श्री जगदीश सिंह जाटव को पांच- पांच हजार रूपये तथा कैलारस के श्री कृष्ण पाल सिंह भदौरिया , खेरला सबलगढ़ की श्रीमती चन्द्रकांता जादौन , किर्रायच पोरसा के श्री परशुराम शर्मा रूनीपुर जौरा के श्री रामकुमार , परसोटा जौरा की श्रीमती मीना, टेंटरा सबलगढ़ की श्रीमती कमला देवी, मथुरापुरा जौरा के श्री सीताराम, जौरा खुर्द के श्री अशोक कुमार शर्मा और कोंथर खुर्द पोरसा के श्री नकुल सिंह को तीन- तीन हजार रूपये की सहायता स्वीकृत की गई है ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें