मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा श्योपुर में निर्माण कार्यों का शिलान्यास
Sheopur:Wednesday, November 4, 2009
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज श्योपुर में नगर के नवीन बस स्टैण्ड के उन्नयनीकरण और सी.सी. रोड निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। बीआरजीएफ योजना के अन्तर्गत 70 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाले इस बस स्टैण्ड के बन जाने पर श्योपुर के नागरिकों को बेहतर एवं आधुनिक बस स्टैण्ड की सुविधाएं मिल सकेंगी। इस अवसर पर भाजपा अध्यक्ष एवं सांसद श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, विधायक श्री ब्रजराज सिंह चौहान सहित वरिष्ठ अधिकारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें