माह नवम्बर में 26 पारिवार कल्याण शिविर लगेंगे
मुरैना 3 नवम्बर 09/ राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम के अन्तर्गत माह नवम्बर में कुल 26 नसबंदी शिविरों का आयोजन किया जायेगा । निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार माह के प्रत्येक कार्य दिवस में जिला चिकित्सालय में पुरूष एवं महिला नसबंदी ऑपरेशन की व्यवस्था रहेगी । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. एम.के. दीक्षित के अनुसार सिविल अस्पताल अम्बाह में शनिवार 7 नवम्बर, 14 और 21 नवम्बर को पुरूष एवं महिला नसबंदी शिविरों का आयोजन किया जायेगा । इसी प्रकार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जौरा कैलारस एवं पहाडगढ़ में बुधवार 4, 18, और 25 नवम्बर को महिला एवं पुरूष नसबंदी शिविरों का आयोजन किया जावेगा । सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नूरावाद एवं खड़ियाहार में गुरूवार 5,12,19 और 26 नवम्बर को महिला एवं पुरूष नसबंदी शिविर लगेंगें । सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पोरसा में शुक्रवार 6,13,20 और 27 नवम्बर को महिला एवं पुरूष नसबंदी शिविरों का आयोजन किया जावेगा । सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सबलगढ़ में शनिवार 7, 14 और 21 नवम्बर को महिला एवं पुरूष नसबंदी शिविरों का आयोजन किया जावेगा ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जिले के सभी खण्ड चिकित्सा अधिकारियों एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि ऑपरेशन के समय उपस्थित होने वाले हितग्राहियों का पूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण किया जावे । शिविरों में ऑपरेशन डा. आर.सी. बांदिल एवं डा.ओ.पी. शुक्ला द्वारा किये जावेंगे । सीमित परिवार के इच्छुक दम्पत्तियों से इन शिविरों से लाभ उठाने की अपेक्षा की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें