पन्द्रह हजार के इनामी डकैत राजेन्द्र गूजर को मुरैना पुलिस ने मार गिराया, बंगाली सिंह भी पकड़ा गया
मुरैना 3 नवम्बर 09 , आज सुबह तड़के 3- 3:30 बजे मुरैना पुलिस ने जांबांजी दिखाते हुये ग्वालियर चम्बल क्षेत्र में आतंक का पर्याय बने T-35 पर सूचीबद्ध गिरोह के सरगना राजेन्द्र गूजर को गोपिया पुरा और पलपुरा के बीच थाना सिविल लाइन्स क्षेत्रान्तर्गत बीहड़ में हुयी मुठभेड़ के दौरान मार गिराया । राजेन्द्र गूजर पर कई कत्ल, कई अपहरण और फिरौती वसूली के मामले दर्ज थे । अभी हाल ही में उसने चम्बल के बीहड़ों में रतन जोत की खेती करने वाले लोगों को भी फिरौती के लिये धमकाया था
सात आठ डकैतों से हुयी मुठभेड़ में सरगना राजेन्द्र के मारे जाने की जानकारी पत्रकारों को देते हुये चम्बल पुलिस महानिरीक्षक श्री संजय कुमार झा , उपमहानिरीक्षक चम्बल रेंज श्री आर.बी. शर्मा, मुरैना पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह ने पत्रकारों को बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग शर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने आज राजेन्द्र गूजर को मार गिराया । फोटो एवं विस्तृत समाचार अभी थोड़ी देर में प्रकाशित किया जायेगा ।
बंगाली सिंह भी पकड़ा गया
मुरैना पुलिस द्वारा डकैत राजेन्द्र के मूवमेण्ट की खबर पर की जा रही सर्चिंग के दौरान सिटी कोतवाली मुरैना के नगर पुलिस अधीक्षक कमल सिंह मौर्य और टी.आई. के.डी. सोनकिया ने डकैत बंगाली सिंह को दबोच लिया उसके पास से पुलिस को एक कट्टा और दो जिन्दा कारतूस मिले हैं , वह सबसुख का पुरा से पिछले समय एक शिक्षक के अपहरण में फरार डकैत घोषित था । फोटो एवं विस्तृत समाचार अभी थोड़ी देर में प्रकाशित किया जायेगा ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें