बस की टक्कर से भृत्य घायल
मुरैना. सोमवार को बस की चपेट में आने से एक शासकीय कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया घायल को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है॥ मिली जानकारी के अनुसार रामस्वरूप दोनेरिया पुत्र गोकी दोनेरिया को नावली तिराहे पर सड़क पार करते समय बस ने टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गया। बताया जाता है कि रामस्वरूप पीपरी पुरा का रहने वाला है , जो नावली छात्रावास में भत्यु पद पर काम करता है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें