बुधवार, 4 नवंबर 2009

पत्नी ने पति का सिर फोड़ा, -पति जिला चिकित्साल के पास बेहौश पड़ा (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

पत्नी ने पति का सिर फोड़ा, -पति जिला चिकित्साल के पास बेहौश पड़ा

मुरैना. स्थानीय एम.एस. रोड़ पर सोमवार को पति-पत्नी के बीच हुए झगडे में पत्नी ने पति का सिर फोड़ दिया और घायल पति को जिला चिकित्सालय साईकिल स्टेण्ड के पास छोड़ कर भाग निकली।  पुलिस ने घायल को इलाज हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को अस्पताल के सामने किसी बात को लेकर पति पत्नी के बीच झगड़ा हो गया प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार गुस्से में आकर पत्नी ने पति के सिर में हाथ में लिये पटरी मार दी जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा सिर में गम्भीर चोट लगने से बल्लू साधिया बैहोशी की हालत में सड़क पर  छोड़ कर पत्नी रफू चक्कर हो गयी। अस्पताल पुलिस चौकी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने घायल को उठाकर अस्पतला में इलाज हेतु दाखिल कराया। बताया जाता है कि वह दत्तपुरा का रहने वाला है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :