बुधवार, 4 नवंबर 2009

4 नवम्बर को लगेगा सूचना एवं जागरूकता शिविर

4 नवम्बर को लगेगा ""सूचना एवं जागरूकता शिविर

मुरैना 2 नवम्बर 09/ राज्य शासन के निर्देशानुसार गरीब परिवारों के कल्याण हेतु चलाई जा रही योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु मेला ग्राउण्ड में 4 नवम्बर को दोपहर 2 बजे ""सूचना एवं जागरूकता शिविरú का आयोजन किया जा रहा है ।

       कलेक्टर श्री एम.के. अग्रवाल ने बताया कि इस शिविर में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, मुरैना सांसद श्री नरेन्द्र सिंह तोमर और प्रभारी मंत्री श्री के.एल. अग्रवाल भाग लेंगे । इस शिविर में जिले के विभिन्न निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया जायेगा तथा गरीब हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत सामग्री एवं ऋण का वितरण किया जायेगा । शिविर में विभिन्न लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी जायेगी । नगरीय विकास की विभिन्न योजनाओं का लाभ भी हितग्राहियों को वितरित किया जायेगा । इस अवसर पर विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए प्रदर्शनी भी आयोजित की जायेगी । जिसमें छाया चित्रों के माध्यम से योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी जायेगी । कलेक्टर ने नागरिकों एवं गरीब परिवारों से इस शिविर में भाग लेने की और शिविर में प्रदत्त योजना की जानकारी से लाभ उठाने की अपील की है ।

फोटो- गाय का लाना है। 1 एमआरएन 3 से

 

 

कोई टिप्पणी नहीं :