सोमवार, 2 नवंबर 2009

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस- कुशल व बेहतरी की कामना के साथ नया मध्‍यप्रदेश बनाने का आह्वान – नरेन्‍द्र सिंह तोमर

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस- कुशल व बेहतरी की कामना के साथ नया मध्‍यप्रदेश बनाने का आह्वान नरेन्‍द्र सिंह तोमर

भोपाल, 1 नवम्बर, 09 भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद नरेन्द्र सिंह तोमर ने मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस पर प्रदेशवासियों की खुशहाली और बेहतरी की कामना करते हुए कहा कि आने वाला कल वही होगा, जिसका हम सब मिलजुलकर परिश्रम के साथ आज निर्माण करेंगे। 1 नवम्बर, 1956 को भाषायी प्रदेश के पुनर्गठन के साथ मध्यप्रदेश का गठन हुआ था और लगातार विकास की यात्रा में आगे बढ़े हैं। तथापि विकासशील समाज और प्रदेश की बढ़ती आकांक्षाओं की .ष्टि से बहुत कुछ करना बाकी है। मंजिल पर पहुंचने के लिए प्रयासों में निरंतरता बनाए रखने की आवश्यकता है। नरेन्द्र सिंह तोमर ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आन्हान का स्वागत करते हुए कहा कि अपने मध्यप्रदेश की भावना जागृत कर सभी को अपने अपने क्षेत्र में जुटे रहना है। ऐसा करके ही स्विर्णम मध्यप्रदेश के निर्माण का स्वप्न साकार कर सकेंगे। आपने जन-जन से अपील की है कि अपने श्रम सीकरों से मध्यप्रदेश का श्रृंगार करें।

 

कोई टिप्पणी नहीं :