बुधवार, 4 नवंबर 2009

विधायक स्वेच्छानुदान मदसे आर्थिक सहायता मंजूर

विधायक स्वेच्छानुदान मदसे आर्थिक सहायता मंजूर

मुरैना 3 नवम्बर 09/ कलेक्टर श्री एम.के. अग्रवाल ने विधायक सबलगढ़ श्री सुरेश चौधरी की अनुशंसा पर 11 व्यक्त्यिों को 49 हजार रूपये की सहायता स्वीकृत की है ।

       विधायक स्वेच्छानुदान मद से सबलगढ की श्रीमती माया बंसल श्रीमती शशि बैश्य श्रीमती गीता गुप्ता श्री मुराद अली, श्री मुन्नालाल गुप्ता किशोर गढ के श्री बबलू भदौरिया, वाला का तोर के श्री केशव सिंह और झुण्डपुरा की श्रीमती सरोज देवी को पांच- पांच हजार रूपये तथा टेंटरा की श्रीमती सुनीता जगमल और श्रीमती जागृति सिंह तथा श्री प्रताप सिंह को तीन- तीन हजार रूपये की सहायता स्वीकृत की गई है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :