म.प्र. राज्य कर्मचारी संघ के चुनाव सम्पन्न , -राजेश शर्मा जिला अध्यक्ष बने
मुरैना. म.प्र. राज्य कर्मचारी संघ जिला शाखा मुरैना का विधिवत निर्वाचन म.प्र. राज्य कर्मचारी संघ का कार्यालय मुरैना पर जिला निर्वाचन अधिकारी नरेश शर्मा की देख रेख में सम्पन्न हुआ इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ के चम्बल विभाग प्रमुख श्री गोविन्द विशेष रूप से उपस्थित थे।
निर्वाचन प्रक्रिया में सघ की प्रत्येक तहसील व विकास खण्ड इकाई के अध्यक्ष सचिव, कोषाध्यक्ष व जिला प्रतिनिधियों ने भाग लिया। जिन्होनें एक राय से वरिष्ठ कर्मचारीनेता श्री राजेश शर्मा (स्वास्थ्य) को अध्यक्ष पद हेतु निर्विरोध रूप से चुना गया। उपाध्यक्ष जालिम सिंह धाकड़ शिक्षा, रामनरेश शर्मा शिक्षा, पीएल राठोर लोकनिर्माण, नवल डण्डौतिया राजस्व, श्रीमती कुसुम श्रीवास्तव स्वास्थ्य सचिव पद हेतु,रामबबू शर्मा कृषि, कोषाध्यक्ष संजय गुप्ता आदिम जाति कल्याण, संगठन मंत्री रामहेत त्यागी, प्रदेश प्रतिनिधि राधेश्याम शर्मा, शिक्षा, बालकृष्ण शिक्षा, को चुना गया राजेश शर्मा के जिला अध्यक्ष बनने पर इष्ट मित्र व विभिन्न कर्मचारी नेताओं ने बधाई दी है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें