बुधवार, 4 नवंबर 2009

मुख्यमंत्री चौहान आज मुरैना आयेंगे

मुख्यमंत्री चौहान आज मुरैना आयेंगे

मुरैना 3 नवम्बर 09/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 4 नवम्बर को मुरैना आयेंगे । श्री चौहान मुरैना नगर का भ्रमण कर नगरीय निकाय के अन्तर्गत किये जा रहे विकास कार्यों का अवलोकन तथा जिले के अन्य निर्माणकार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगें तथा मेला ग्राउण्ड में आयोजित सूचना एवं जागरूकता शिविर में भाग लेंगे । मुख्यमंत्री के साथ सांसद श्री नरेन्द्र सिंह तोमर तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री के.एल. अग्रवाल रहेंगे ।

       कलेक्टर श्री एम.के. अग्रवाल ने आज मुख्यमंत्री के भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत सभी जिला अधिकारियों की बैठक ली और उन्हें भ्रमण सम्बंधी व्यवस्थाओं के उत्तर दायित्व सौंपें । इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री निसार अहमद, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा तथा जिला अधिकारी उपस्थित थे ।

में बताया गया कि मुख्यमंत्री श्री चौहान मुरैना शहर के भ्रमण के दौरान संजय पार्क जीर्णोध्दार कार्य का लोकापर्ण तथा जन भागीदारी से जीवाजी गंज पार्क के जीर्णोध्दार कार्य का अवलोकन करेंगे तथा पौध रोपण करेंगे । मुख्यमंत्री श्री चौहान पुरातत्व संग्रहालय में शहीद स्मारक का शिलान्यास, जिला चिकित्सालय में प्रसूति वार्ड और सी.टी. स्केन मशीन का लोकार्पण तथा पेयजल टंकी और प्रसूति वार्ड का शिलान्यास करेंगे । वे नाला नम्बर 2 के विकास कार्यों का अवलोकन करने के पश्चात पंचायती धर्मशाला में जन भागीदारी योजना के अन्तर्गत निर्माणाधीन कार्य का अवलोकन करेंगे । श्री चौहान फाटक वाहर निर्माणाधीन सड़क एवं डिवाइडर का अवलोकन करने के पश्चात पोलीटेक्निक कालेज में कम्प्यूटर कक्ष का लोकार्पण करेंगे ।

       मुख्यमंत्री श्री चौहान मेला ग्राउण्ड पर आयोजित सूचना एवं जागरूकता शिविर में भाग लेंगे तथा विभिन्न योजनाओं के तहत लाभान्वित हितग्राहियों को सामग्री एवं ऋण का वितरण करेंगे । इस अवसर पर नगरीय विकास से संबंधित छाया चित्र प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :