सिविल हॉस्पीटल अम्बाह में मरीज हुये बेहाल - हॉस्पीटल में न देखकर अपने क्लीनिकों पर देख रहे है मरीज
(श्यामवीर शर्मा द्वारा)
मुरैना 20 सितम्बर 09 (दैनिक मध्यराज्य) अम्बाह.(मुरैना )सिविल हॉस्पीटल में डाक्टरों का बोलवाला और मरीज परेशान डाक्टरों की धीगामस्ती के चलते मरीज बेसहारा दरदर की ठोकरे खाने को मजबूर है। डाक्टर समय पर हॉस्पीटल आते नही और मरीज समय से पहले पहुॅच भी जाये तो डाक्टर मिलते नही, अगर कभी डाक्टर समय पर मिल भी जाये तो मरीज के साथ ऐसा वर्ताव किया जाता है कि जैसे कि उनके ऊपर जैसे कोई बड़ा एहसान किया जा रहा है वर्षो से पदस्थ डाक्टरोंका राजनैतिक हस्तक्षेप के कारण तबादला नहीं हो पाता और उनकी हर जगह पौ बारह है अपने प्राईवेट क्लीनिकों पर पूरा समय देकर मरीज से 100 रूपये फीस लेकर उनकी तो मौज ही मौज है तथा कई वर्षो से पदस्थ आखिर में डाक्टर क्या इनके लिये प्रशासन के पास कोई तबादला नीति नही है। जिससे कि इनका तबादला हो और नई नियुक्ति हो या सब इसी तरह रहेगा माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान जनता के हिमायती जनता की तकलीफों को दूर करने वाले बेचारे डाक्टरों की फौज के सामने असहाय से नजर आ रहे है। आखिर क्यों नही होता तबादला देखना ये है कि क्या प्रशासन किसी भी तरह की कार्यवाही कर पायेगे।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें