सोमवार, 21 सितंबर 2009

रामहर्षण दास जी महाराज के परम प्रिय शिष्य महंत श्री हरीदास जी 24 को मुरैना में (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

रामहर्षण दास जी महाराज के परम प्रिय शिष्य महंत श्री हरीदास जी 24 को मुरैना में

मुरैना 20 सितम्‍बर 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) अयोध्या धाम के परम पूज्य स्वामी श्री रामहर्षण दास जी महाराज के परम प्रिय शिष्य महंत श्री हरीदास जी महाराज इन दिनों चंबल संभाग के भ्रमण पर आये हुये है। स्वामी श्री हरीदास जी महाराज रविवार को सायं  कैलासर पहुचे। कैलारस में प्रमुख मार्गो से शोभायात्रा निकाली गयी। महाराज श्री का रात्रि विश्राम एम.एस.रोड़ स्थित सियाराम जी गर्ग के निवास पर किया 21 सितम्बर को महाराज श्री कैलारस से प्रस्थान कर गस्तोली पहुचेंगे जहां श्री रामाचार्य महायज्ञ होगा स्वामी श्री हरीदास जी महाराज 22 सितम्बर के दिन विदाई दी जायेगी। इसी दिन महाराज श्री शाम को जौरा आयेगे तथा यहां रात्रि विश्राम होगा 23 सितम्बर को स्वामी श्री हरीदास जी महाराज ग्राम गुर्जा पहुंचेगे। ग्राम गुर्जा से 24 सितम्बर को श्री रामाचार्य महायज्ञ होगा तथा महायज्ञ के समापन के बाद महाराज श्री 24 तारीख को ही शाम 7 बजे मुरैना आयेगे जहां वे गांधी औषधालय रोड़ स्थित श्री छोटेलाल सिंघल के निवास पर विश्राम करेंगे। आयोजन मण्डल के सदस्यों ने सभी शिष्यों से  समस्त कार्यक्रमों में शामिल होने की अपील की है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :