बुधवार, 23 सितंबर 2009

जौरा में बलवा एक ही परिवार पांच सदस्य घायल - दैनिक मध्‍यराज्‍य

जौरा में बलवा एक ही परिवार पांच सदस्य घायल

मुरैना. 22 सितम्‍बर 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य)  जौरा क्षेत्र में आपसी बिबाद को लेकर हुए झगडे में एक ही परिवार के पांच सदस्य घायल हो गये पुलिस ने  बलबा व मारपीट की धाराओं के तहत मामला कायम कर लिया है और घाायलों को इलाज हेतु अस्पताल में दाखिल करा  दिया है। घायलों में महिलाये भी शामिल है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम घाडोर में सरनाम जाटव के परिजनों पर हमलावर धनिया रामअवतार दीवान अशोक धाकड  बगैरा ने एक राय होकर लाठी फरसा से महला कर सरनाम मुंशी रणवीर भूप सिहं अंगूरी कमलेश आदि को घायल कर दिया हमले की वजह पुरानीरंजिश बताई गई है।

पुलिस थाना जौरा ने सरनाम की शिकायत पर मामला कायम कर लिया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :