सार्वजनिक स्थलों पर देवी प्रतिमा स्थापित करना प्रतिबंधित
मुरैना 20 सितम्बर 09 (दैनिक मध्यराज्य)..जिला प्रशासन ने शहर के नागरिकों से अपील की है कि दुर्गा महोत्सव के दौरान सार्वजनिक स्थल एवं रास्ते में दुर्गा मां की प्रतिमा स्थापित नही की जाये सार्वजनिक स्थल व रास्ते पर दुर्गा प्रतिमा स्थापना से यातायात में अवरोध पैदा होता है तथा जनसाधरण को असुविधा होती है इस हेतु आयोजको के द्वारा सार्वजनिक स्थल के उपयोग करने की भी कोई अनुमति नही ली जाती है जो कि विधि बिरूद्ध है।
सिटी मजिस्टे्रट श्री रोहन सक्सैना ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी से अपेक्षा की है कि नव दुर्गामहोत्सव के दौरान सार्वजनिक स्थलों व रास्तों में दुर्गा प्रतिमा स्थापित कर यातायात अबरूद्ध करने वालों के बिरूद्ध बिधि अनुकूल कार्यवाही की जाये साथ ही ऐसे स्थलों पर प्रतिमा स्थापित करने की अनुमति अपने स्तर से शसर्त प्रदान करें जिससे रास्ते में कोई अवरोध उत्पन्न न होने पावे इस सम्बन्ध में की गई कार्यवाही एवं दी गई अनुमति से कलेक्टर कार्यालय को अबगत कराया जावे।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें