सोमवार, 21 सितंबर 2009

नवाव खां एड.के खिलाफ जांच के आदेश (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

नवाव खां एड.के खिलाफ जांच के आदेश

मुरैना 20 सितम्‍बर 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्तास परिषद जबलपुर द्वारा पक्षकार बन्ने खां निवासी बानमोर द्वारा एडवोकेट नवाब खान मुरैना के खिलाफ की गई शिकायत को प्रारंभिक तौर पर स्वीकार कर अनुशासन समिति ग्वालियर को जांच के लिए पत्र भेजा गया है।

ज्ञातव्य हो कि बन्ने खान पुत्र राजे खान बानमोर द्वारा एक शिकायत आवेदन श्री नवाब खान एडवोकेट मुरैना के विरूद्ध मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद जबलपुर को भेजा था।

शिकायती आवेदन पत्र तथा जबाव के रिकाँर्ड पर लेकर प्रथम दृष्टया जांच योग्य पाते हुये राज्य अधिवक्ता परिषद जबलपुर द्वारा संपूर्ण अभिलेख एवं पत्र अनुशासन समिति ग्वालियर को भेजकर दोनों पक्षों को सुनवाई का अवसर देने के उपरान्त विधि अनुसार जांच के आदेश दिये है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :