सोमवार, 21 सितंबर 2009

अम्बाह में भी हुआ नवदुर्गा महोत्सव का शुभारंभ (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

अम्बाह में भी हुआ नवदुर्गा महोत्सव का शुभारंभ

मुरैना 20 सितम्‍बर 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) अम्बाह.अम्बरीष नगरी में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी नवदुर्गा महोत्सव का प्रारंभ हो चुका है। नवदुर्गा महोत्सव मे पूरे शहर भर में जगह जगह माता की प्रतिष्ठा की गई है। और मंगलगीत लाउडस्पीकरों और भक्तों के द्वारा मॉ के जयकारों के साथ नव दुर्गा महोत्सव पूरे वर्ष उल्लास के साथ शहर भर में प्रारंभ हो चुके है। जगह-जगह मॉ की प्रतिमायें स्थापित की है। कहीं मॉ काली का रूप धारण किये है तो कही शेर की सवारी हर मॉ में अलग-अलग मॉ के दर्शन तो कहीं मॉ के नौ रूप दिखाई दे रही है। भक्तजनों की हर पण्डाल में पहले दिन से ही भीड़ इकटठी होना शुरू हो गई है। यह त्यौहार नौ दिनों तक चलेगा जिसमें मॉ के भक्त उपवास रखकर मॉ की कामना करेगें और मॉ उनकी मनोकामना पूर्ण करेगी।

 

कोई टिप्पणी नहीं :