शर्मा विजयपुर के नये नगर निरीक्षक
मुरैना. 22 सितम्बर 09 (दैनिक मध्यराज्य) विजयपुर ..नवागत नगर निरीक्षक एम वी शर्मा ने गत दिवस अपना पद भार ग्रहण कर लिया शर्मा इससे पूर्व सवलगढ के नगर निरीक्षक रह चुके है। अभी हाल ही में शर्मा का सवलगढ़ से श्योपुर के लिये तवादला पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा किया गया था । शर्मा ने पदभार ग्रहण करने के बाद अधीनस्थो का परिचय प्राप्त किया और क्षेत्र के बारे में जानकारी प्राप्त की है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें