बुधवार, 23 सितंबर 2009

सांसद तोमर और प्रभारी मंत्री अग्रवाल आज मुरैना में - दैनिक मध्‍यराज्‍य

सांसद तोमर और प्रभारी मंत्री  अग्रवाल आज मुरैना में

मुरैना 22 सितंबर 09/ सांसद श्री नरेन्द्र सिंह तोमर सामान्य प्रशासन, नर्मदा घाटी विकास एवं विमानन राज्यमंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री के.एल. अग्रवाल 23 सितंबर को प्रात: 9 बजे कार द्वारा ग्वालियर से प्रस्थान कर प्रात: 10 बजे मुरैना आयेंगे।

       सांसद श्री तोमर और प्रभारी मंत्री श्री अग्रवाल 23 सितंबर को प्रात: 10.30 बजे ग्राम जौरा खुर्द में आंगनवाडी केन्द्र का लोकार्पण करेंगे तथा 11 बजे जिला चिकित्सालय मुरैना में रेडक्रास सोसायटी द्वारा जन भागीदारी योजना के अंतर्गत नवीन ओ.पी.डी. भवन एवं प्रसूति वार्ड के विस्तारीकरण कार्य का शिलान्यास और राठी परिवार के सहयोग से निर्मित नेत्रवार्ड और प्रसूतिवार्ड का लोकार्पण करेंगे । सांसद श्री तोमर और प्रभारी मंत्री पूर्वान्ह 11.30 बजे नाला नं. 2 पर सडक का शुभारंभ करेंगे और दोपहर 12.30 बजे नगरीय प्रशासन द्वारा आयोजित सूचना एवं जागरूकता शिविर का शुभारंभ करेंगे ।

       सांसद श्री तोमर और सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री श्री अग्रवाल सांय 5 बजे पुराने बस स्टेंड के पास ताराशक्ति पी मुरैना द्वारा आयोजित शतचंडी यज्ञ में सम्मिलित होंगे। सांसद श्री तोमर और प्रभारी मंत्री श्री अग्रवाल सांय 7 बजे मुरैना से ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगे।

 

कोई टिप्पणी नहीं :