बस की टक्कर से युवक घायल
मुरैना 20 सितम्बर 09 (दैनिक मध्यराज्य).बस की चपेट में आने से एक युवक घायल हो गया पुलिस ने बस चालक के बिरूद्ध मामला कायम कर लिया है। पुलिस के अनुसार ग्राम मुडियाखेरा के पास बस क्रमांक यूपी 79 ए 9105 के चालक ने लापरवाही से चलाकर मोहरसिंह सोनी निवासी हरगवां को टक्कर मार कर घायल कर दिया। सिविल लाईन थाना पुलिस ने चालक के बिरूद्ध धारा 279,337 का मामला कायम कर लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें