सोमवार, 21 सितंबर 2009

दहेज लोभियों ने मारपीट कर युवती को घर से निकाला (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

दहेज लोभियों ने  मारपीट कर युवती को घर से निकाला

मुरैना 20 सितम्‍बर 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) दहेज लोभी ससुराल वालों ने दहेज की मांग पूरी नही होने पर युवती को मारपीट कर घर से निकाल दिया घटना इस्लामपुरा की है पुलिस ने मामला कायम कर बिबेचना शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार ग्राम दतहरा निवासी वहीदन पुत्री हवीव खां उम्र 25 बर्ष ने शहर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई कि उसके ससुराल वालों ने दहेज की मांग पूर्ति न होने पर मारपीट कर घर से निकाल दिया है वहीदन की ससुराल इस्लामपुरा मुरैना में है।

शहर कोतवाली पुलिस ने फरियादिया की शिकायत पर आरोपी अब्बासखां मुन्नी उर्फ जमीला निजाम खां नूर खां निवासी इस्लामपुरा के बिरूद्ध धारा 498323,34 आईपीसी का मामला कायम कर लिया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :