अग्रसेन जंयती पर चल समरोह निकला
मुरैना 20 सितम्बर 09 (दैनिक मध्यराज्य) प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी अग्रवाल समाज के कु ल प्रवर्तक महाराज अग्रसेन जी की जयंती पर एक विशाल चल समारोह जीवाजी गंज से होकर शहर के विभिन्न मार्गो से निकला गया। अग्रवाल समाज मुरैना द्वारा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में स्थानीय टाउन हॉल जीवाजी गंज मुरैना में सांस्कृतिक सप्ताह का आयोजन हुआ। शनिवार को सुबह पांच बजे से अग्रवाल समाज के हजारों अग्रबंधु टाउन हॉल पर एकत्रित हुऐ जहॉ से एक प्रभात फेरी शहर के प्रमुख मार्गो से निकाली गयी। जिसमें के.एस. ऑयल्स के चेयरमैन रमेशचन्द्र गर्ग, एवं क्षेत्रीय बिधायक परसराम मुदगल विशेष रूप से उपस्थित थे, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष महेश चन्द्र अग्रवाल, व सचिव माता प्रसाद सिंघल आदि चल समारोह में उपस्थित थे। बैंड बाजों के साथ निकाला गये चलसमारोह का जगह जगह पर भब्य स्वागत किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें