सोमवार, 21 सितंबर 2009

हेडमास्टर ने दलित को धुना (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

हेडमास्टर ने दलित को धुना

मुरैना 20 सितम्‍बर 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) शासकीय प्राथमिक शाला जौरा खुर्द के हेडमास्टर ने अधीनस्थ कर्मी की मारपीट कर जातिय  अपमान किया पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपी के बिरूद्ध मामला कायम कर लिया है।  पुलिस के अनुसार प्रेम नगर निवासी राजेश जाटव शासकीयप्राथमिक स्कूल जौरा में हेड मास्टर राकेश शर्मा के अधीन कार्य करता है किसी बात को लेकर हुए बिबाद पर आरोपी ने उसकी मारपीट कर जाति सूचक गालिया देकर जाति अपमान किया पुलिस थाना हरिजन कल्याण ने आरोपी के बिरूद्ध धारा 294,323,427,506 वी एवं हरिजन एक्ट का मामला कायम कर लिया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :