भाजपा का दो दिवसीय अम्यास वर्ग शुरू - समापन आज
मुरैना. 22 सितम्बर 09 (दैनिक मध्यराज्य) पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों, सांसद, विधायकों को पार्टी की नई योजनाओं, सरकार की मंशा और आगामी नगरीय निकाय के चुनावों जैसे विषयों से अवगत कराने के लिए 22 सितम्बर को दोपहर 12 बजे से ऐबी रोड पर पार्टी का दो दिवसीय अभ्यास वर्गका शुभारंभ पार्टी सचिव एवं राज्य सभा सांसद प्रभात झा ने किया इस अवसर पर भिण्ड और मुरैना जिले के भाजपा के सभी विधायक सांसद संगठन के प्रमुख पदाधिकारी मौजूद थे। मंगलवार को सुबह साढे दस बजे से ही कार्यकर्ताओं व पदाधिकारीयों का आना शुरू हो गया। मुख्यअतिथि श्री झा ने दीप प्रज्ववलन वंदेमातरम और स्वागत गीत के बाद विधिवत रूप से अभ्यास सत्र का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पार्टी के कार्यकताओं ने उनका गर्म शोस से स्वागत किया। स्वागत का उदबोधन जिला अध्यक्ष नागेन्द्र तिवारी ने किया। समापन आज नरेन्द्र सिंह तोमर करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें