बुधवार, 23 सितंबर 2009

जन सुनवाई के दौरान 59 आवेदन, 20 का निराकरण तत्काल किया एस.पी.ने

जन सुनवाई के दौरान 59 आवेदन, 20 का निराकरण तत्काल किया एस.पी.ने

मुरैना. 22 सितम्‍बर 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य)  मुख्यमंत्री महोदय द्वारा 16 जून09 को परख वीडियों कान्फेसिंग के दौरान सभी वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश जारी किये गये है कि हर मंगलवार को 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक जनसाधारण एवं क्षेत्र संभ्रान्त व महत्वपूर्ण व्यक्तियों से पुलिस सं संबंधित विषयों पर चर्चा करनी चाहिये और इस दौरान उठाये गये प्रश्नों का उत्तर अवश्य देना चाहिये और अगर इस दौरान कोई भी शिकायतें प्राप्त होती है तो उन पर समुचित कार्यवाही तत्काल आरंम्भ करनी चाहिये।

मंगलवार 22 सितम्बर को जन सुनवाई के दौरान श्री संतोष कुमार पुलिस अधीक्षक मुरैना उपस्थित रहे। इस दौरान आवेदकों से स्वयं पुलिस अधीक्षक द्वारा समक्ष में सुनवाई की जाकर आवेदन पत्र प्राप्त किये गये जिसमें जिला पुलिस कार्यालय में 52  एवं थाना स्तर पर 01 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिले में जन सुनवाई के दौरान कुल 53 आवेदकों के आवेदन पत्र पात्र हुए है जिनमें 15 आवेदन पत्रों का निराकरण किया जा चुका है।  शेष आवेदन पत्र वर्णित तथ्यों का समुचित निराकरण तत्काल किया जा रहा है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :