शुक्रवार, 25 जनवरी 2008

आंगनवाड़ी कन्द्रों पर पोषण आहार का नियमित वितरण सुनिश्चित हो- कलेक्टर

आंगनवाड़ी कन्द्रों पर पोषण आहार का नियमित वितरण सुनिश्चित हो- कलेक्टर

मुरैना 24 जनवरी 2008// कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने महिला बाल विकास द्वारा संचालित योजनाओं की पर्यवेक्षकवार विस्तृत समीक्षा की और आंगनवाड़ी केन्द्रों में पोषण आहार के नियमित वितरण, बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थि सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए ।

       कलेक्टर ने पर्यवेक्षकों को निर्देश दिए कि वे क्षेत्र का सतत भ्रमण कर केन्द्रों का निरीक्षण करें और आंगनवाड़ी केन्द्रों के नहीं खुलने तथा पोषण आहार के अनियमित वितरण पाये जाने पर तत्काल निरीक्षण प्रतिवेदन दें, ताकि समंबंधित के विरूध्द कार्रवाई की जा सके उन्होंने लाड़ली लक्ष्मी योजना तथा अन्य योजनाओं की प्रगति में कमी पाये जाने पर असंतोष व्यक्त किया और योजनाओं का व्यापक प्रचार- प्रसार कर अधिकाधिक हितग्राहियों को लाभ दिलाने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि आंगनवाडी केन्द्रों में बच्चों की उपस्थिति के लिए सहायिकायें जिम्मेदार होंगी किसी भी केन्द्र पर कम उपस्थिति पाये जाने पर संबंधित सहायिका को चेतावनी दी जाय और सुधार नहीं आने की स्थिति में पद से पृथक करने की कार्रवाई की जाय उन्होने समीक्षा बैठक में अनुपस्थित अम्बाह की पर्यवेक्षक श्रीमती संध्या श्रीवास्तव की एक वेतन वृध्दि रोकने के निर्देश दिए बैठक में जिला महिला बाल विकास अधिकारी तथा पर्यवेक्षक उपस्थित थे

 

कोई टिप्पणी नहीं :