तोरकुम्भ में रासेयो का शिविर
मुरैना23 जनवरी 2008 // स्वस्थ भारत के लिए स्वस्थ युवा थीम पर पोरसा तहसील के ग्राम तोरकुम्भ में जयहिन्द विस्मिल महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवायोजना इकाई द्वारा दस दिवसीय विशेष शिविर में प्रतिदिन सामाजिक व श्रम सेवा के कार्यक्रम आयोजित किए गए ।
कार्यक्रम अधिकारी श्री राघवेन्द्र उपाध्याय के अनुसार इस शिविर में लगभग एक सैकड़ा स्वयं सेवक सम्मिलित हुए । विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास को मूल में रखकर बैध्दिक तार्किक, सांस्कृतिक श्रमदान आदि कार्य किए गये । सामाजिक व ज्वलंत विषयों पर संवाद, वाद-विवाद भाषण, लेखन हुआ । इस अवसर पर कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों ने स्वयं सेवकों की प्रशंसा की और समाज से वुराईयां दूर करने के लिए स्वयं सेवकों से आव्हान किया । इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने के लिए स्वयं सेवकों को सम्मानित भी किया गया ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें