गणतंत्र दिवस पर रोशनी से जगमगांयेगें शासकीय भवन
मुरैना 22 जनवरी 08 । 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी शासकीय भवनों और राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों पर रोशनी की जायेगी ।
जिला मुख्यालय पर गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउण्ड पर आयोजित होगा । जहां प्रात: 9 बजे मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा और मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया जायेगा । इस अवसर पर जिला पुलिस, एस.ए.एफ., होमगार्ड, एन.सी.सी आदि की आकर्षक परेड़ निकाली जायेगी तथा स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे । समारोह में स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों को सम्मानित किया जायेगा ।
मुख्य समारोह से पहले कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी सहित सभी कार्यालय प्रमुखों द्वारा अपने-अपने कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा । स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फैरी निकाली जायेगी, जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुये समारोह स्थल पर जाकर समाप्त होगी । ब्लॉक एवं तहसील स्तर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष द्वारा औपचारिक रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा । जिन नगरपलिका अथवा नगर पंचायतों में ब्लॉक मुख्यालय नहीं हैं वहां संबंधित नगरीय निकाय के अध्यक्ष द्वारा ध्वाजारोहण किया जायेगा । ग्राम स्तर पर प्रात: 7 बजे स्कूली बच्चों द्वारा प्रभातफैरी निकाली जायेगी और संयुक्त रूप से राष्ट्रीय गान गाया जायेगा ।
भारत पर्व आयोजित होगा
गणतंत्र दिवस की संध्या पर नगरपालिका के सामुदायिक भवन में ''भारत पर्व'' का आयोजन किया जायेगा । इस अवसर पर कला मंड़लियों द्वारा कला संगीत के कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे और जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा विकास प्रदर्शनी आयोजित की जायेगी ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें