बुधवार, 23 जनवरी 2008

गणतंत्र दिवस पर रोशनी से जगमगांयेगें शासकीय भवन

गणतंत्र दिवस पर रोशनी से जगमगांयेगें शासकीय भवन

मुरैना 22 जनवरी 08 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी शासकीय भवनों और राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों पर रोशनी की जायेगी

       जिला मुख्यालय पर गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउण्ड पर आयोजित होगा । जहां प्रात: 9 बजे मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा और मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया जायेगा । इस अवसर पर जिला पुलिस, एस.ए.एफ., होमगार्ड, एन.सी.सी आदि की आकर्षक परेड़ निकाली जायेगी तथा स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे । समारोह में स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों को सम्मानित किया जायेगा ।

       मुख्य समारोह से पहले कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी सहित सभी कार्यालय प्रमुखों द्वारा अपने-अपने कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा । स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फैरी निकाली जायेगी, जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुये समारोह स्थल पर जाकर समाप्त होगी  । ब्लॉक एवं तहसील स्तर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष द्वारा औपचारिक रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा । जिन नगरपलिका अथवा नगर पंचायतों में ब्लॉक मुख्यालय नहीं हैं वहां संबंधित नगरीय निकाय के अध्यक्ष द्वारा ध्वाजारोहण किया जायेगा । ग्राम स्तर पर प्रात: 7 बजे स्कूली बच्चों द्वारा प्रभातफैरी निकाली जायेगी और संयुक्त रूप से राष्ट्रीय गान गाया जायेगा ।

भारत पर्व आयोजित होगा

       गणतंत्र दिवस की संध्या पर नगरपालिका के सामुदायिक भवन में ''भारत पर्व'' का आयोजन किया जायेगा । इस अवसर पर कला मंड़लियों द्वारा कला संगीत के कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे और जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा विकास प्रदर्शनी आयोजित की जायेगी ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :