सोमवार, 21 जनवरी 2008

''भारत पर्व'' पर गूंजेंगे आजादी के तराने

''भारत पर्व'' पर गूंजेंगे आजादी के तराने

 

मुरैना 20 जनवरी 08 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की संध्या पर 1857 प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के 150 वर्ष पूर्ण होने, गणतंत्र दिवस की 60वीं वर्षगांठ और मध्यप्रदेश की स्थापना के 51 वर्ष पूर्ण होने पर ''भारत पर्व''  का आयोजन किया जायेगा मुरैना जिले में ''भारत पर्व'' का आयोजन नगरपालिका के सामुदायिक भवन में किया जायेगा ''भारत पर्व'' पर कला मंडलियों द्वारा आजादी के तराने गाये जायेंगे इस अवसर पर जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा प्रदेश की चार वर्ष की उपलब्धियों पर विकास प्रदर्शनी आयोजित की जायेगी

       कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने भारत पर्व के सफल आयोजन और व्यवस्थाओं के लिये 12 सदस्यीय समिति गठित की है । इस समिति में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मुरैना, जिला शिक्षा अधिकारी, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण, सहायक संचालक जनसंपर्क, उपसंचालक पंचायत एवं सामाजिक न्याय, जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र, जिला खेल एवं युवक कल्याण अधिकारी और मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगरपालिका मुरैना रखे गये हैं । मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को 22 जनवरी तक समिति की बैठक आयोजित कर कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के निर्देश दिये गये हैं।

 

कोई टिप्पणी नहीं :