बुधवार, 23 जनवरी 2008

मिडिल स्कूलों के लिये खाद्यान्न और राशि आवंटित

मिडिल स्कूलों के लिये खाद्यान्न और राशि आवंटित

मुरैना 22 जनवरी 08 जिला पंचायत द्वारा माध्यमिक शालाओं के विद्यार्थियों को मध्यान्ह भोजने देने के लिये 46 लाख 92 हजार 933 रूपये की राशि और 2910 क्विंटल 44 किलो खाद्यान्न का आवंटन उपलब्ध कराया गया है यह आवंटन अप्रैल 08 तक की अवधि के लिये दिया गया है

       मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा के अनुसार जिले के शैक्षणिक रूप से पिछड़े मुरैना, जौरा, कैलारस, पहाडगढ़ और सबलगढ़ विकासखंडों के मिडिल स्कूलों में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम लागू किया गया है ।

       ग्रामीण क्षेत्र मुरैना को 956 क्विंटल 84 किलो, जौरा को 465 क्विंटल 13 किलो, कैलारस को 440 क्विंटल 18 किलो, पहाडगढ़ को 425 क्विंटल 82 किलो और सबलगढ़ को 622 क्विंटल 57 किलो गेहूं का  आवंटन संबंधित खंड शिक्षा अधिकारियों को सौंपा गया है । भोजन पकाने पर होने वाले व्यय हेतु मुरैना के लिये 11 लाख 94 हजार 900 रूपये, जौरा के लिये 6 लाख 97 हजार 200 रूपये, कैलारस के लिये 6 लाख 48 हजार 270 रूपये, पहाडगढ़ को 7 लाख 9 हजार 695 रूपये और सबलगढ़ को 8 लाख 11 हजार 20 रूपये की स्वीकृति की गई है। स्वीकृत राशि संबंधित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत के योजना खाते में जमा कराई गई है और उन्हें शाला से संबध्द स्व सहायता समूह के खाते में राशि पहुचाने के निर्देश दिये गये हैं ।

       नगरीय क्षेत्र की माध्यमिक शालाओं के लिये मुरैना को 2 लाख 79 हजार 132 रूपये, बानमौर को 40 हजार 740 रूपये, जौरा को 62 हजार 412 रूपये, कैलारस को 68 हजार 292 रूपये, सबलगढ़ को एक लाख 32 हजार 888 रूपये और झुंडपुरा को 48 हजार 384 रूपये का आवंटन संबंधित मुख्य नगरपालिका अधिकारी को सौंपा गया स्वीकृत राशि छात्र संख्या के अनुसार संबंधित शाला के पालक शिक्षक संघ के खाते में जमा कराने और प्रतिमाह की 2 तारीख तक व्यय की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं

 

कोई टिप्पणी नहीं :