बुधवार, 23 जनवरी 2008

संपूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना में ग्राम पंचायतों को 2560 क्विंटल गेहूं आंवटित

संपूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना में ग्राम पंचायतों को 2560 क्विंटल गेहूं आंवटित

मुरैना 22 जनवरी 08 संपूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना के अंतर्गत मुरैना को द्वितीय किस्त के रूप में 5120 क्विंटल गेहूं का आवंटन प्राप्त हुआ है योजना की गाईड लाईन के अनुसार आवंटित गेहूं में से 50 प्रतिशत अर्थात 2560 क्विंटल गेहूं का आवंटन जनसंख्या के आधार पर ग्राम पंचायतों के लिये जारी किया गया है

       मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा के अनुसार पोरसा की 53 ग्राम पंचायतों को 352 क्विंटल 68 किलो, अम्बाह की 55 ग्राम पंचायतों को 403 क्विंटल 32 किलो, मुरैना की 116 ग्राम पंचातयों को 621 क्विंटल 93 किलो, जौरा की 71 ग्राम पंचायतों को 347 क्विंटल 03 किलो, पहाडगढ़ की 64 ग्राम पंचायतों का 269 क्विंटल 52 किलो, कैलारस की 65 ग्राम पंचायतों को 264 क्विंटल 14 किलो और सबलगढ़ की 65 ग्राम पंचायतों को 301 क्विंटल 38 किलो गेहूं का आवंटन किया गया है

 

कोई टिप्पणी नहीं :