गणतंत्र दिवस पर ग्राम सभाओं का आयोजन
नोडल अधिकारियों का प्रशिक्षण 24 को
मुरैना 23 जनवरी 2008// राज्य सरकार के निर्देशानुसार अनुसूचित जनजाति तथा अन्य वनवासियों (वन अधिकारों की मान्यता) अधिनियम 2006 एवं नियम 2007 के क्रियान्वयन हेतु आगामी 26 जनवरी को आयोजित सभी ग्राम सभाओं की बैठक में ग्रामसभा से संबंधित नोडल अधिकारियों द्वारा अधिनियम के क्रियान्वयन एवं वन अधिकार समिति का गठन किया जायेगा । इसके लिए मास्टर ट्रेनर्स द्वारा 24 जनवरी को विकास खण्डवार ग्राम सभाओं से संबंधित नोडल अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जावेगा ।
आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार जौरा में 24 जनवरी को प्रात: 11 बजे एसडीओ श्री एनएनएस कुशवाह, कैलारस में जनपद सीईओ, पहाडगढ़ में सीईओ, सबलगढ़ में एसडीओ फोरेस्ट श्री ओपी श्रीवास्तव और मुरैना में क्षेत्र संयोजक, आदिम जाति कल्याण और डिप्टी कलेक्टर श्री हरिगोविन्द सिंह भदौरिया द्वारा पोरसा में प्रात: 11 बजे और अम्बाह में दोपहर 2 बजे से प्रशिक्षण दिया जायेगा ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें