बुधवार, 23 जनवरी 2008

उचित मूल्य दुकानों का कलेक्टर द्वारा आकस्मिक निरीक्षण

उचित मूल्य दुकानों का कलेक्टर द्वारा आकस्मिक निरीक्षण

एक दर्जन ग्रामों का किया भ्रमण

 

मुरैना 22 जनवरी 2008 // जिला प्रशासन द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत खाद्यान्न, शक्कर और कैरोसिन के वितरण हेतु शुरू की गई वितरण व्यवस्था के तहत अधिकारियों द्वारा उचित मूल्य दुकानों का निरीक्षण किया जा रहा है कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने आज बड़ोखर, जींगनी , खेड़ामेवदा, इमिलिया, अजनोधा, कोतवाल, बिचोला, पढ़ावली, रिठौरा आदि एक दर्जन ग्रामों की दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया और स्टॉक रजिस्टर की प्रविष्टियों का जायजा लिया भ्रमण के दौरान मुरैना अनुविभागीय अधिकारी श्री विजय कुमार अग्रवाल साथ थे।

उल्लेखित है कि कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने ग्रामीण उपभोक्ताओं को नियमित रूप से समय पर खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रत्येक माह की 21, 22 और 23 तारीख को खाद्यान्न वितरण व्यवस्था लागू की है इस हेतु कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने उक्त ग्रामों का भ्रमण कर ग्रामीणों से राशन कार्ड, कैरोसिन, खाद्यान्न आदि के बारे में लोगों से पूछ-ताछ की और कहा कि इस योजना से सभी संतुष्ट है इस अवसर पर उचित मूल्य दुकानों के संचालकों को निर्देश दिए कि उपभोक्ताओं को कैरोसिन सही मात्रा में माप कर उपलटध कराएं उन्होंने भ्रमण के दौरान संचालित आंगनवाड़ी केन्द्रों, प्राथमिक विद्यालयों, माध्यमिक विद्यालयों में संचालित मध्यान्ह भोजन आदि की भी जानकारी ली भ्रमण के दौरान ग्रामीणों से प्राप्त समस्याओं का भी निराकरण किया जगह-जगह ग्रामीणों ने इस व्यवस्था को सराहा है

कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने खाद्यान्न वितरण प्रणाली को प्रभावी एवं कारगर बनाने के लिए 166 नोडल अधिकारी नियुक्त किये हैं, जो निर्दिष्ट दुकान पर उपस्थित रह कर अपने समक्ष खाद्यान्न, शक्कर और कैरोसिन का वितरण करा रहे हैं वितरण व्यवस्था की निगरानी हेतु 13 जोनल अधिकारियों द्वारा भी अपने क्षेत्र के अन्तर्गत उचित मूल्य दुकानों का निरीक्षण किया जा रहा है इसके अलावा एसडीएम भी अपने-अपने क्षेत्र की 50 प्रतिशत दुकानों का निरीक्षण कर वितरण व्यवस्था पर सजग निगाह रखे हुए हैं

कोई टिप्पणी नहीं :