मुरैना में पंचायत मंत्री श्री रूस्तम सिंह ध्वजारोहण करेंगे
मुरैना 24 जनवरी 2008// गणतंत्र दिवस की 60 वीं वर्षगांठ धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ पम्परागत ढंग से मनई जायेगी । मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउण्ड पर आयोजित किया जायेगा, जहां मुख्य अतिथि पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रूस्तम सिंह राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे और मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे । इस अवसर पर संयुक्त परेड द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट किया जायेगा और स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे ।
पुलिस परेड ग्राउण्ड पर आयोजित मुख्य समारोह में प्रात: 9 बजे मुख्य अतिथि श्री रूस्तम सिंह झंडोत्तोलन करेंगे और परेड का निरीक्षण करेंगे ।इसके पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया जायेगा तथा स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों को सम्मानित किया जायेगा । इस अवसर पर पुलिस, एस.ए.एफ., नगर सैना के जवानों और एन.सी.सी कैडिट द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट किया जायेगा तथा स्कूली बच्चों द्वारा देश भक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे । उत्कृष्ट सेवाओं के लिए पुरस्कार वितरण के पश्चात मुख्य समारोह सम्पन्न होगा ।
मुख्य समारोह से पहले कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी द्वारा कलेक्टर कार्यालय में तथा समस्त जिला अधिकारियों द्वारा अपने- अपने कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा और राष्ट्रगान गाया जायेगा । ब्लॉक और पंचायत मुख्यालयों पर भी गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ परम्परागत ढंग से मनाया जायेगा ।
भारत पर्व पर नाटक की प्रस्तुति
1857 प्रथम स्वंतत्रता संग्राम के 150वर्ष पूर्ण होने, गणतंत्र दिवस की 60 वीं वर्षगांठ और मध्य प्रदेश की स्थापना के 51 वर्ष पूर्ण होने पर 26 जनवरी 2008 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारत पर्व का आयोजन किया जायेगा। नगर पालिका के सामुदायिक भवन में जिला प्रशासन द्वारा स्वराज संस्थान (संस्कृति विभाग ) के सहयोग से सांय 7 बजे आयोजित भारत पर्व में ग्वालियर के अर्टिस्ट कम्वाइन के कलाकरों द्वारा विन वाती के दीप नाटक की प्रस्तुति दी जायेगी तथा जिला जन सम्पर्क कार्यालय द्वारा प्रदेश सरकार की चार वर्ष की उपलब्धियों पर विकास प्रदर्शनीआयोजित की जायेगी ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें