स्वास्थ्य मेला में 574 व्यक्तियों का परीक्षण
मुरैना 21 जनवरी 08। महिला एवं बाल विकास और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में पहाड़गढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर गत दिवस संपन्न स्वासथ्य मेला में 106 कुपोषित बच्चे और गर्भवती महिलाओं सहित 574 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण और उपचार किया गया । रोगियों को नि:शुल्क दवाई वितरण किया गया।
परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना पहाड़गढ़ के अनुसार मेले में मरीजों को लाने-लेजाने हेतु नि:शुल्क वाहन व्यवस्था की गई थी । मेले का शुभांरभ जनपद अध्यक्ष श्रीमती कुसुमा गुर्जर ने किया । इस अवसर पर सदस्य जिला पंचायत श्रीमती गिरजा दुबे प्रमुख रूप से उपस्थित थीं । एसडीएम जौरा श्री आरपीएस जादौन ने मेला का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें