लाड़ली लक्ष्मी के आवेदन 31 मार्च तक लिये जायेंगे
मुरैना 23 जनवरी 2008/ राज्य शासन द्वारा बालिकाओं के शैक्षणिक और आर्थिक स्तर में सुधार लाने तथा सुखद भविष्य के उद्देश्यसे प्रारंभ की गई लाड़ली लक्ष्मी योजना के लिए 31मार्च तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं ।
यह योजना जनवरी 2006 या उसके पश्चात जन्म लेने वाली बालिकाओं के लिए है, जिनके माता या पिता ने दो बच्चों के बाद नसबंदी करवा ली हो तथा आयकर दाता नहो । इस योजना के तहत बालिका को 30 हजार रूपये का अनुदान दिया जाता है । यह अनुदान 6 हजार रूपये प्रति वर्ष के मान से लगातार पांच वर्ष तक राष्ट्रीय बचत पत्रों के माध्यम से दिया जाता है । बालिका के कक्षा छटवीं में प्रवेश पर दो हजार रूपये, कक्षा नौवीं में प्रवेश पर चार हजार रूपये, कक्षा ग्यारहवीं में प्रवेश पर सात हजार पांच सौ रूपये तथा ग्यारहवीं और बारहवीं में पढ़ाई के समय दो वर्ष तक दो सौ रूपये प्रति माह दिए जायेंगे । बालिका के 21 वर्ष की आयु पूर्ण होने एवं 18 वर्ष के पहले विवाह न करने पर तथा कक्षा 12 वीं की परीक्षा में सम्मिलित होने पर एक मुश्त राशि का भुगतान किया जायेगा, जो एक लाख रूपये से अधिक होगी ।
कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने इस योजना का लाभ प्राप्त करने की अपील करते हुए बताया है कि आवेदन के निर्धारित प्रारूप सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों पर उपलब्ध हैं । आवेदन के साथ बालिका का जन्म प्रमाण पत्र, माता या पिता का नसबंदी करवाने का प्रमाण पत्र और पते के प्रमाण स्वरूप राशन कार्ड की प्रतिलिपि परियोजना कार्यालय, पर्यवेक्षक और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को प्रस्तुत किये जा सकते हैं ।
मंगल दिवस आंगनवाड़ी केन्द्रों पर मंगल दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रथम मंगलवार को गर्भावस्था के सात माह पूर्ण करने वाली महिलाओं की गोद भराई, द्वितीय मंगलवार को 6 माह की आयु पूरा करने वाले बच्चों का अन्न प्राशन, तृतीय मंगलवार को बच्चों का जन्मदिवस और चतुर्थ मंगलवार को किशोरी बालिका दिवस मनाया जाता है । आयोजन हेतु प्रत्येक मंगल दिवस के मान से 50 रूपये की राशि कार्यकर्ता के खाते में जमा की जाती है ।
अति गरीब महिलाओं को प्रसव पूर्व सहायता योजना के तहत अति गरीब परिवार(अन्त्योदय राशन कार्ड धारी) की 19 वर्ष से अधिक आयु की गर्भवती महिलाओं को पांच सौ रूपये काअनुदान दिया जाता है । यह अनुदान पहले और दूसरे गर्भ पर ही देय है ।
आंगनवाड़ी केन्द्रों पर पोषण आहार के अन्तर्गत पंजीरी का प्रदाय शासन द्वारा स्थगित कर दिया गया है । अब प्रतिदिन अलग-अलग मेनू अनुसार पकाकर पोषण आहार दिया जाता है ।इसके लिए प्रति बच्चा दो रूपये के मान से राशि सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के संयुक्त खातों में जमा करा दी गई है ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें