''संजीवनी'' बनायेगी रक्तदाताओं की डायरेक्टरी
मुरैना 22 जनवरी 08 । रक्त अल्पता के कारण असमय ही काल कवलित हो जाने वाले व्यक्तियों का जीवन बचाने के लिये अम्बाह की समाजसेवी संस्था ''संजीवनी'' द्वारा स्वैच्छिक रक्तदाताओं की डायरेक्टरी तैयार की जायेगी ।
संजीवनी के अध्यक्ष डॉ. सुधीर आचार्य और कार्यक्रम के प्रभारी श्री नरेश परमार के अनुसार डॉ. पचौरी का दवा खाना, बालाजी मेडीकल स्टोर, मधुर कोरियर सर्विस सेंटर, ब्राइट कैरियर एकेडेमी और गुप्ता टायपिंग संस्था पर स्वैच्छिक रक्तदाताओं का पंजीयन प्रारंभ कर दिया गया है । आकस्मिक रूप से रक्त की जरूरत पड़ने पर पंजीकृत रक्तदाताओं को रक्तदान के लिये बुलाने में यह डायरेक्टरी मदद करेगी ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें