जैण्डर वजटिंग पर प्रशिक्षण कार्यशाला 28 को
मुरैना 25 जनवरी 2008// राज्य शासन द्वारा वित्त वर्ष 2007-08 से जैण्डर बजटिंग की व्यवस्था प्रारंभ की गई है। जैण्डर वजटिंग के प्रति विभागीय अधिकारियों को जागरूक एवं संवेदनशील करने की दृष्टि से वित्त विभाग तथा म.प्र. महिला संसाधन केन्द्र, प्रशासन अकादमी के संयुक्त तत्वाधान में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा के अनुसार जिला पंचायत सभागार में 28 जनवरी को प्रात: 10 बजे जैण्डर वजटिंग पर प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई है। इस कार्यशाला में सचिव वित्त विभाग भी उपस्थित रहेंगे। बजट प्रक्रिया से जुडे विभागों के संबंधित अधिकारियों को इस प्रशिक्षण कार्यशाला में विभागीय योजनाओं की जानकारी सहित उपस्थित रहने के निर्देश दिए गये है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें