शनिवार, 26 जनवरी 2008

सामूहिक विवाह हेतु 99 हजार 996 रूपये की सहायता स्वीकृत

सामूहिक विवाह हेतु 99 हजार 996 रूपये की सहायता स्वीकृत

मुरैना 25 जनवरी 2008// कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने विधायक जौरा श्री उम्मेद सिंह बना की अनुशंसा पर विधायक स्वेच्छानुदान निधि योजना के अन्तर्गत अन्जूमन गुलसने बगदाद जामी अतुल कुर्रेशी इज्तिमायी शादी सम्मेलन अलापुर द्वारा 2 जनवरी 08 को आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में सम्मिलित होने वाले 52 जोड़ों कि लिए 99 हजार 996 रूपये की राशि स्वीकृत की है। प्रत्येक जोडे के लिए 1923 रूपये की स्वीकृति दी गई है। स्वीकृत राशि सम्बन्धित जोड़ों को प्रदान कर पावती भिजवाने के निर्देश अन्जूमन गुलसने बगदाद, जामी अतुल कुर्रेश इज्तिमायी शादी सम्मेलन अलापुर को दिए गये हैं।

 

कोई टिप्पणी नहीं :