मध्यान्ह भोजन योजना
प्राथमिक शालाओं के लिये राशि और खाद्यान्न आवंटित
मुरैना 21 जनवरी 08 । प्राथमिक शालाओं के विद्यार्थियों को मध्यान्ह भोजन देने के लिये 1 करोड़ 99 लाख 48 हजार 950 रूपये की राशि और 10254 क्विंटल 44 किलो खाद्यान्न आवंटित किया गया है । राशि और खाद्यान्न का यह आवंटन अप्रेल 08 तक की अवधि के लिये किया गया है ।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र के खंड शिक्षाअधिकारियों को पोरसा विकासखंड के लिये 1359 क्विंटल, अम्बाह के लिये 1387 क्विंटल 43 किलो, मुरैना के लिये 2556 क्विंटल 12 किलो, जौरा के लिये 1432 क्विंटल 41 किलो, कैलारस के लिये 1105 क्विंटल 40 किलो, पहाड़गढ़ के लिये 1113 क्विंटल 59 किलो और सबलगढ़ के लिये 1300 क्विंटल 49 किलो गेहूं आवंटित किया गया है । भोजन पकाने पर होने व्ययके लिये पोरसा को 24 लाख 65 हजार 484 रूपये, अम्बाह को 25 लाख 7 हजार 820 रूपये, मुरैना को 41 लाख 39 हजार 940 रूपये, जौरा को 26 लाख 68 हजार 596 रूपये, कैलारस को 20 लाख 75 हजार 892 रूपये, पहाड़गढ़ को 22 लाख 27 हजार 176 रूपये और सबलगढ़ को 21 लाख 84 हजार 336 रूपये की स्वीकृति दी गई है । स्वीकृत राशि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत के योजना खाते में जमा कराई जायेगी तथा उनके माध्यम से सीधे शाला से सम्बध्द स्व-सहायता समूह के खाते में जमा की जायेगी ।
नगरीय क्षेत्र की प्राथमिक शलाओं में मध्यान्ह भोजन पकाने पर होने वाले व्यय की प्रतिपूर्ति के रूप में पोरसा को 1 लाख 89 हजार 378 रूपये, अम्बाह को 2 लाख 277 रूपये, मुरैना को 5 लाख 97 हजार 240 रूपये, बानमोर को 1 लाख 31 हजार 985 रूपये, जौरा को 1 लाख 47 हजार 168 रूपये, कैलारस को 1 लाख 1 हजार 178 रूपये, सबलगढ़ को 2 लाख 47 हजार 275 रूपये और झुंडपुरा को 65 हजार 205 रूपये की राशि संबंधित मुख्य नगर पालिका अधिकारी के योजना खाते में जमा करने की स्वीकृति दी गई है । स्वीकृत राशि संबंधित पालक शिक्षक संघ के खाते में जमा कराना और वास्तविक व्यय की जानकारी प्रतिमाह की 2 तारीख तक उपलब्ध कराने का दायित्व मुख्य नगर पालिका अधिकारी का होगा । राशि के अपव्यय अथवा अनियमितता बरतने अथवा मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम प्रभावित होने पर संबंधित पालक शिक्षक संघ के विरूध्द कार्रवाई की जायेगी ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें