मंगलवार, 12 अगस्त 2008

नोडल प्रेरकों का प्रशिक्षण सम्पन्न

नोडल प्रेरकों का प्रशिक्षण सम्पन्न

मुरैना 11 अगस्त 08/ सतत शिक्षा कार्यक्रम को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से जिले में सतत शिक्षा योजना अन्तर्गत 42 नोडल प्रेरकों को जन शिक्षण संस्थान मुरैना में प्रशिक्षण दिया गया । नोडल प्रेरकों को राज्य संसाधन केन्द्र भोपाल के श्री सुनील दुबे, श्री राजू वानखेडें एवं सुश्री सीमा दीपक द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। नोडल प्रेरकों को सतत शिक्षा कार्यक्रम के संचालन हेतु आवश्यक साक्षरता कक्षाओं का संचालन, कौशल विकास, पुस्तकालयों का व्यवस्थित रख रखाव, मेनेजमेन्ट इन्फारमेशन सिस्टम (एम.आई.एस.) प्रवेशिका भाग 2 के पठन पाठन की विधि आदि पर जानकारी दी गई । नोडल प्रेरकों के प्रशिक्षण में जन शिक्षण संस्थान मुरैना के निदेशक श्री मोहन्ती द्वारा जन शिक्षण संस्थान द्वारा संचालित विभिन्न व्यवसायिक प्रशिक्षण की जानकारी दी गई । किसान खादी ग्रामोद्योग संस्थान मुरैना के सचिव श्री देवेन्द्र सिंह गुर्जर द्वारा नोडल प्रेरकों को वर्मी कम्पोस्ट्स खाद बनाने एवं उसकी उपयोगिता की जानकारी दी गई । श्री कुल भूषण सिंह प्रोग्राम समन्वयक द्वारा एड्स पर विस्तृत रूप से जानकारी नोडल प्रेरकों को दी गई ।

जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी जिला मुरैना श्री जण्डेल सिंह द्वारा सतत शिक्षा योजना के नियमित एवं प्रभावी संचालन के लिए नोडल प्रेरकों से कार्यक्रम संचालन में आने वाली समस्याओं की जानकारी ली गई तथा उनके निराकरण के सुझाव दिये गये । नोडल प्रेरकों को अपने केन्द्रों पर सतत शिक्षा कार्यक्रम की समस्त गतिविधियां प्रभावी ढंग से संचालित करने की समझाइश दी गई । श्री प्रियाशरण दीक्षित खण्ड समन्वयक विकास खण्ड मुरैना द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम के संचालन एवं व्यवस्था में सहयोग किया गया ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :