गुरुवार, 14 अगस्त 2008

आओ बच्‍चो तुम्‍हें दिखायें झांकी हिन्‍दुस्‍तान की- एक लाख रू से ज्‍यादा में होगी एक हैण्‍ड पम्‍प की खुदाई, तीन लाख में तीन और ढाई लाख में सात हैण्‍ड पम्‍प लगायेगें साहब

आओ बच्‍चो तुम्‍हें दिखायें झांकी हिन्‍दुस्‍तान की- एक लाख रू से ज्‍यादा में होगी एक हैण्‍ड पम्‍प की खुदाई, तीन लाख में तीन और ढाई लाख में सात हैण्‍ड पम्‍प लगायेगें साहब

एक ही मंजूरी में दो दोगले सरकारी आदेश निर्माण कार्यों के लिए 36 लाख रूपये मंजूर

 

मुरैना 12 अगस्त 08/ कलेक्टर श्री रामकिंकर गुप्ता ने संसदीय एवं विधान सभा क्षेत्र विकास योजना के अन्तर्गत विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए 36 लाख 18 हजार 500 रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदाय की है।     

       सांसद श्री अशोक अर्गल की अनुशंसा पर सबलगढ़ जनपद के ग्राम रहूंकागांव में पत्थर खरंजा निर्माण के लिए 2 लाख 99 हजार , कैलारस में सी.सी.रोड़ निर्माण के लिए 1 लाख 26 हजार रूपये और वार्ड नम्बर 27 मुरैना के कब्रिस्तान की वाउण्ड्रीबाल और मैनगेट निर्माण के लिए 82 हजार रूपये मंजूर किये गये हैं । पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री तथा विधायक मुरैना श्री रूस्तम सिंह की अनुशंसा पर वार्ड-7 मुरैना में सी.सी.खरंजा निर्माण के लिए 48 हजार रूपये की स्वीकृति दी गई है ।

       विधायक सबलगढ़ श्री मेहरवान सिंह रावत की अनुशंसा पर जनपद पंचायत कैलारस के ग्राम लुधाया में दो, ग्राम रजपुरा में एक और ग्राम खेडाकलां में 3 हैण्ड पम्प खनन हेतु 2 लाख 99 हजार 400 रूपये, सी.सी.खरंजा निर्माण के लिए ग्राम सांगोरिया में 2 लाख रूपये, ग्राम जनकपुर में डेढ़ लाख रूपये, पनिहारी के मायाराम का पुरा में डेढ लाख रूपये, खेडातोर में डेढ लाख रूपये और मानचौन में 2 लाख रूपये तथा पत्थर खरंजा निर्माण के लिए ग्राम जोरकीगढ़ी में डेढ़ लाख रूपये, चैनकापुरा में 2 लाख और बत्तोखर में 2 लाख रूपये, सिमरौदा किरार में ग्राम स्वराज भवन और प्राथमिक शाला में बाउण्ड्री बाल निर्माण के लिए एक लाख रूपये और जौरा के प्रतीक्षालय निर्माण के लिए 1 लाख 14 हजार रूपये, की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है ।

       इसी प्रकार विधायक सुमावली श्री गजराज सिंह सिकरवार की अनुशंसा पर मुरैना गांव में खाखी बाबा मंदिर के पास वाण्ड्रीवाल निर्माण के लिए एक लाख रूपये, सी.सी. खरंजा निर्माण के लिए जौरी में 4 लाख रूपये, खण्डौली में डेढ लाख रूपये और सांटा में डेढ लाख रूपये, मानपुर पृथ्वी में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए डेढ लाख रूपये, तथा पिपरसा में 3 और जाफरावाद में 4 हैण्ड पम्प खनन के लिए 2 लाख 50 हजार रूपये की राशि मंजूर की गई है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :