बुधवार, 13 अगस्त 2008

प्रभारी मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह ध्वजारोहण करेंगे

प्रभारी मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह ध्वजारोहण करेंगे

मुरैना 12 अगस्त 08/ मुरैना जिले में 62 वां स्वतंत्रता दिवस गरिमामय ढंग से गौरव शाली परम्परा के साथ समारोह पूर्वक मनाया जायेगा । मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउण्ड पर आयोजित होगा, जहां 15 अगस्त को प्रात: 9 बजे वन एवं राजस्व राज्य मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे और मुख्यमंत्री के संदेश का बाचन करेंगे । इस अवसर पर संयुक्त परेड द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट तथा स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे । समारोह में स्वंतंत्रता संग्राम सैनानियों को सम्मानित किया जायेगा ।

       कलेक्टर श्री रामकिंकर गुप्ता ने बताया कि समारोह को गरिमामय ढंग से मनाने की सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है । समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण के पश्चात परेड का निरीक्षण किया जायेगा । इस अवसर पर एस.ए.एफ., पुलिस, होमगार्ड के जवानों और एन.सी. सी., स्काउट-गाइड, रेडक्रास और अभ्युदय आश्रम के बच्चों द्वारा आकर्षक परेड निकाली जायेगी । स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे । मुख्य समारोह से पहले शैक्षणिक संस्थाओं के बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली जायेगी, जो विभिन्न स्थानों से होती हुए प्रात: 8.30 बजे समारोह स्थल पर पहुचेगी । समारोह के अंत में परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को पुरस्कृत किया जायेगा ।

       स्वंतत्रता दिवस पर 15 अगस्त को शिक्षण संस्थाओं में प्रात: 7 बजे और शासकीय कार्यालयों में प्रात: 7.30 बजे कार्यालय प्रमुखों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा । कलेक्टर कार्यालय में ध्वजारोहण प्रात: 8 बजे किया जायेगा । पंचायत मुख्यालयों पर सरपंच द्वारा औपचारिक रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा । जनपद पंचायत मुख्यालय पर जनपद अध्यक्ष द्वारा और उन नगर पालिका एवं नगर पंचायतों, जिनका मुख्यालय ब्लॉक मुख्यालय नहीं है, उनमें संबंधित नगरीय निकाय के अध्यक्ष द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा ।

       15 अगस्त को स्वंतत्रता दिवस की संध्या पर सभी सार्वजनिक भवन और राष्ट्रीय महत्व की इमारतों पर रोशनी की जायेगी । स्वंतत्रता दिवस पर जिले के समस्त प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों को विशेष भोज वितरित किया जायेगा । स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के अवसर पर जिले के प्रत्येक गांव में ग्राम सभाओं का आयोजन किया जायेगा। ग्राम सभाओं में स्थानीय मुद्दों के अलावा वन अधिकार और राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम - म.प्र. से संबंधित एजेण्डा बिन्दुओं को भी शामिल किया जायेगा। कलेक्टर द्वारा प्रत्येक ग्रामसभा के नियमानुसार आयोजन के लिए अधिकारी व कर्मचारी को दायित्व सौंपा जा रहा है। ये अधिकारी कर्मचारी ग्राम सभा के आयोजन के बाद कार्यवाही विवरण की एक प्रति जनपद पंचायत में प्रस्तुत करेंगे।

 

कोई टिप्पणी नहीं :