मंगलवार, 12 अगस्त 2008

विधायक स्वेच्छानुदान निधि से सहायता मंजूर

विधायक स्वेच्छानुदान निधि से सहायता मंजूर

मुरैना 11 अगस्त 08/ कलेक्टर श्री रामकिंकर गुप्ता ने विधायक स्वेच्छानुदान निधि योजना के अन्तर्गत 13 हितग्राहियों को 11 हजार 500 रूपये की सहायता स्वीकृत की है ।

       विधायक सबलगढ़ श्री मेहरवान सिंह रावत की अनुशंसा पर संतोषपुर की कु.रेशमा को दो हजार रूपये और मामचोन के लक्ष्मी नारायण को 3 हजार रूपये की सहायता शिक्षा हेतु प्रदाय की गई है । इसी प्रकार इलाज हेतु कैमारा कलां की श्रीमती सावित्री रावत और अटार के शिवचरन को एक- एक हजार रूपये तथा पचेर के मदनू, अटार के लोहरे , श्रीमती गोमती और शिवनाथ, वावड़ी के भूपसिंह , बेरई गिर्द के उम्मेद रावत, मांगरोल के मोहन और बाबूलाल एवं खेरला के रोशन को पांच- पांच सौ रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :